शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने समूह संचालक पर पोषाहार ना देने का लगाया आरोप= प्रभारी सीडी पीओ कर रहे मामले क़ी जाँच सिंधौली संवाददाता सिधौली क्षेत्र क़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रंजना पांडे ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा क़ी समूह संचालक ने पोषाहार उपलब्ध नहीं कराया जब ऑफिस में पुछा तो बाबू ने कहा एनजीओ ने पोषाहार बांट दिया है।प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने सिधौली क्षेत्र के रेहरिया गांव में पुष्टाहार वितरण में अनियमितता की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार,स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यालय सिधौली से पुष्टाहार का उठान किया जाता है। अक्टूबर माह का पोषाहार अब तक केंद्र पर नहीं पहुंचाया गया है। रंजना पांडे ने आरोप लगाया कि समूह की अध्यक्ष पिछले कई महीनों...