प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- प्रतापगढ़। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका के भर्ती चयन समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन में अध्यक्ष सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीपीओ ज्योति शाक्य ने बताया कि सहायिकाओं का आगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर प्रमोशन किए जाने से सहायिका के पद रिक्त हो गए हैं। रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थी का चयन करने का निर्देश निदेशालय की ओर से दिया गया है। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही रिक्त पदों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि चयन प्रक्रिया की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए और इसके लिए निर्धारित तिथि के अंदर विज्ञापन प्रकाशित कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, एआर कोऑपरेटिव देवेंद्र वर्मन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...