सोनभद्र, नवम्बर 23 -- जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओंे के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 22 और सहायिकाओं के 1188 पद रिक्त हैं। कार्यकत्री और सहायिकाओं के पद रिक्त होने से आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में दिक्कत आ रही है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कुल 22 पद रिक्त हैं, जिसमें बभनी ब्लाक में दो, चोपन में तीन, घोरावल में पांच, म्योरपुर में छह तथा शहरी क्षेत्र में कुल छह पद खाली हैं। इसके साथ ही आगनबाड़ी सहायिकाओं के पूरे जिले में कुल 1188 पद रिक्त हैं। इसमें बभनी ब्लाक में 76, चतरा में 67, चोपन में 164, दुद्धी में 93, घोरावल में 225, म्योरपुर में 145, नगवां में 119, राबर्ट्सगंज ब्लाक में 255 तथा शहरी क्षेत्र में 44 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.