मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात कार्यकत्रियों को पोषण भी और पढाई भी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ शालापूर्व शिक्षा के लिए आंगनबाडी केंद्रों को सुदृढ करने के उद्देश्य से पोषण भी और पढ़ाई भी योजना चलाई जा रही है। इसमें जनपद की सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में ब्लॉक परियोजना स्तर पर 100-100 के बैच में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 10 नवंबर से प्रारम्भ होकर 26 नवंबर तक दिया जायेगा। प्रथम चरण में दिनांक 10 नवंबर से मुहम्मदाबाद, रानीपुर, परदहां, शहर, रतनपुरा, घोसी एवं बडरां...