कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष माया सिंह ने बुधवार को डीपीओ को शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि सरसवां सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्र में डीपीओ को बतया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बिना भाड़ा दिये राशन ढुलाई कराई जा रही है। समूह के द्वारा राशन नहीं भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं प्रति आंगनबाड़ी से पांच-पांच पैकेट राशन कटौती की जा रही है। विरोध करने पर मानदेय रोकने की धमकी दी जाती है। यह भी आरोप लगाया कि सरसवां परियोजना में गैर विभागीय लोग शामिल होकर आंगनबाड़ी का उत्पीड़न में सहायक की भूमिका निभा रहे हैं और धनउगाही कर अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। डीपीओ ने आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...