बाराबंकी, दिसम्बर 17 -- बाराबंकी। सभी ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। नगर पालिका सभागार में आयोजि प्रशिक्षण के अंतिम दिन भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा भुल्लन, डॉ. राम कुमारी मौर्य ने पहंुच कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार के उद्देश्यों को साझा किया। सीडीपीओ बंकी अनिल वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 3 से 6 साल के बच्चों को पोषण और पढ़ाई के बारे में विस्तृत रूप जानकारी दी गई। साथ में कैसे उन्हें बाल वाटिका के तहत जोड़ा जाया गया है, इसके बारे में बताया। पोषण के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष ध्यान देने वाली बातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद प्रशिक्षण का समापन इन बातों के साथ किया गया कि जो यहां पर प्रशिक्षण ...