रुद्रपुर, मार्च 1 -- सितारगंज, संवाददाता। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा।न्यूनतम मानदेय 18 हजार प्रतिमाह करने, रिटायरमेंट पर दो लाख रुपये देने का प्रावधान करने, इंटर पास आंगबाड़ी कार्यकत्रियां को 50 वर्ष की उम्र के बाद मानदेय बढ़ाने, गोल्डन कार्ड जारी करने, मिनी आंगनबाड़ी उच्चीकरण का जीओ जारी करने की मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका मिनी कर्मचारी संगठन का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पिछले सोमवार से शुरू हुआ था। आरोप लगाया कि लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। यहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष चन्द्रावती, ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणि धामी, उपाध्यक्ष मीरा रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सुखदेव कौर, ...