काशीपुर, नवम्बर 24 -- बाजपुर, संवाददाता। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी कर्मचारियों के धरने पर सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री पहुंची। उन्होंने कहास कि मांगों को सरकार नजर अंदाज कर रही है, जिसको लेकर देहरादून में जिला मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन दिया गया। 2 दिसंबर को शांतिपूर्वक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली निकालते हुए सचिवालय कूच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हमें मजबूर होकर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। यहां जिलाध्यक्ष मंजू गोस्वामी, ललिता भट्ट, कविता मौर्य, सुनीता, पूनमलता, गुलशन, राजकुमारी, दयावती, नेमवती, ऊषा, सोमवती, शौकीन, सरिता, रामवती, पूनम...