अररिया, अक्टूबर 14 -- रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर चलाया जागरूकता अभियान नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कर्मियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मौजूद लोगों को क्षेत्र में जाकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार सभी लोगों को ज...