सुपौल, मई 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के माध्यम से चिन्हित लाभुकों को उपलब्ध कराया जा रहा टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण में अब और पारदर्शिता आ गयी है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में गड़बड़ी अब बंद होगी। चेहरा का मिलान शुरू हो गया है। हालांकि इस नई व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने में जिले की कुछ परियोजना का कार्य बेहतर है तो कुछ परियोजनाओं का कार्य खराब है। राज्य स्तर से जारी रैंकिंग में कुछ परियोजना की स्थिति बेहतर है तो कुछ की स्थिति फिसड्डी है। इस पर निदेशालय ने आपत्ति भी जताई है। मालूम हो कि अब पोषक क्षेत्र के लाभुकों को टीएचआर लेने के लिए खुद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचना पड़ रहा है, क्योंकि अब सेविका द्वारा पोषण ट्रैकर एप्पलीकेशन से फेस रि्गि्ननशन सिस्टम (एफआरएस) तकनीक से टीएचआर वितरण किया जा रहा है। इस नई ...