गाजीपुर, मई 1 -- गाजीपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा की ओर से गुरुवार को सरजू पाण्डेय पार्क में अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। जहां आंगनबाड़ियों ने सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की। अंत में मांगों से संबंधित पत्रक एसडीएम को सौंपा गया। संयुक्त मोर्चा की जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि विभाग को स्थापित हुए 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इतनी सरकारें आयी और चली गयीं, लेकिन मानदेय बढ़ोत्तरी के नाम पर सभी ने केवल झूठा वादा ही किया। केन्द्र और प्रदेश सरकारें मिलकर मात्र 6000 रुपए प्रति माह मानदेय दे रही है। इससे बढ़ती महंगाई के समय में जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है। सभी कार्यकर्त्रियां व सहायिकाएं निष्ठा और लगन के साथ उपरोक्त कार्यों को सम्पादित करते चले आ रहे हैं। लेकिन सरकार नारी का न, ...