मथुरा, जनवरी 14 -- डीपीओ ने एक माह का मानदेय रोका, दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गोवर्धन। नगला अलावल के आंगनबाड़ी केंद्र पर सड़ा गला पोषाहार वितरण करने पर आंगनबाडी कार्यकर्ती निर्मला पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धी मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए एक माह का मानदेय रोक दिया है। साथ ही दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उक्त केन्द्र पर बच्चों को कीड़े वाला पोषाहार बांटने की जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी गोवर्धन से कराई, जिसमें आंगनबाडी केन्द्र नगला अलावल, ग्राम अक्खा, नैनपट्टी, गोवर्धन पर जाकर देखा तो पाया कि माह अक्टूबर 2025 का ड्राई राशन दाल-186 पैकेट (एक किग्रा) 84 पैकेट ( .500 किग्रा), दलिया-126 पैकेट ( एक किग्रा) 60 पैकेट (1. 500 किग्रा) 84 पैकेट (0.500 किग्रा०) तथा रिफायन्ड-104 पैकेट (455 मिली) 29 नवंबर से रखा हुआ म...