फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। कार्यकत्रियों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई ने तेजी पकड़ी है। सुपरवाइजर को निलंबित करते हुए अलीगढ़ संबद्ध किया गया है। अफसरों की जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर पुलिस केस दर्ज कर चुकी है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। बहुआ ब्लॉक चकसकरन में सुपरवाइजर शारदा वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर रही थी। इसी बैठक की आड़ में कार्यकत्रियों से वसूली का खेल भी खेला जा रहा था। जहां पर सुपरवाइजर कार्यकत्रियों से वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अफसरों ने संज्ञान में लिया। निदेशालय से निलंबन के लिए पत्राचार करते हुए सीडीपीओ की तहरीर पर गाजीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को निदेशालय ने सुपरवाइजर को निलंबित करते हुए अलीगढ़ में संबद...