बेगुसराय, फरवरी 24 -- बलिया, एक संवाददाता। बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत के कस्बा गांव में सोमवार की दोपहर एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को कब्जे में ले लिया। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच एवं इलाज के साथ बयान के लिये बेगूसराय भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव भी मौके पर पहुंच एसपी को दूरभाष पर जानकारी दी। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्षीय मासूम पीड़िता पास के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान वार्ड 12 स्थित चाय नाश्ता के दुकानदार...