कोडरमा, मई 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह सीडीपीओ गौतम कुमार ने सेविकाओं के साथ शुक्रवार को समेकित समीक्षा बैठक की। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने गुणवत्ता और प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और लाभुकों को समय पर समुचित सेवाएं सुनिश्चित करना रहा। बीडीओ ने सभी सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह केंद्र स्तर पर सभी सेवाएं नियमित पारदर्शी और लाभुक केंद्रित तरीके से सुनिश्चित करें। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र सीधे बच्चों, गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े हैं। इसलिए यह कार्य पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से होनी चाहिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित सभी लक्षण की पूर्ति हेतु ...