हाजीपुर, फरवरी 11 -- चेहराकलां। कटहरा थाने के करहटियां बुजुर्ग से एक आंगनबाड़ी सेविका के पति ने रंगदारी के रूप में दो हजार रूपये प्रति माह मांगने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें सेविका पति मो. अतिऊर रहमान ने कहा है कि दरवाजे पर बैठा था। बगल गांव शेखपुरा गंगटी के मो. खालिक उल्लाह और उसके दोनों पुत्र शरीफ व वाकिफ आ धमके। गाली देते हुए रंगदारी आंगनबाड़ी केंद्र से दो हजार रूपये प्रति माह देने की मांग की। विरोध जताने पर मारपीट करते हुए जेब से पांच हजार रूपए निकाल लिया। पिस्तौल का भय दिखाकर मुकदमा करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...