पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की पलामू ईकाई से जुड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को मेदिनीनगर के कचहरी परिसर में एक दिनी धरना दिया। झमाझम बारिश में भी सेविका-सहायिकाओं ने अपने हक अधिकार के लिए चट्टानी एकता का परिचय देते हुए धरना में उपस्थित हुए। धरना के बाद प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित धरना में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा उपस्थित होकर सेविका-सहायिकाओं का उत्साह वर्द्धन किया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपने हक अधिकार के लिए जाग चुकी है। सेविका-सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। साथ ही सेवानिव...