साहिबगंज, जुलाई 9 -- बरहेट। देश व्यापी हड़ताल में आँगनबाड़ी सेविका सहायिका ने पूर्ण रूप से कार्य ठप कर धरना प्रदर्शन पर बैठी l वही विद्यालय में मध्यान्ह भोजन पूर्ण रूप से बाधित नहीं होने का कारण रसोइया तथा पाक कर्मी को उक्त हड़ताल संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी नहीं होना l इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंचकठिया के प्रधान शिक्षक अमित प्रामाणिक ने बताया कि रसोइया विद्यालय पहुंचने के पश्चात किसी के माध्यम से सूचना मिला तो वापस लौट गई l जिसको लेकर बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था किया गया l केला पावरोटी खिलाकर बच्चों को पेट भरना पड़ा l इस प्रकार क्षेत्र में बहुत ऐसे विद्यालय में जानकारी के अभाव में पाक कर्मी हड़ताल पर नहीं रही और नियमित अपना कार्य में तैनात थी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...