लखीसराय, नवम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत लखीसराय जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं और सहायिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई। मतदान के दिन उन्होंने न केवल पर्दानशीं महिलाओं की पहचान में सहयोग किया, बल्कि मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी दी। जिले के कई बूथों पर प्रशासन की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए अलग काउंटर बनाया गया था, जहां वे बैठकर महिलाओं और नए मतदाताओं को मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें समझा रही थीं। इस दौरान वे मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, कतारबद्ध व्यवस्था, पहचान पत्र की जांच और मतदान केंद्र के अंदर जाने की प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देती रहीं। इसके साथ ही बी.एल.ओ. (मतदान सूची प्रेक्षक) की ओर से मतदाता पर्ची वितरण का कार्य भी सुच...