बेगुसराय, अगस्त 24 -- बछवाड़ा। सीडीपीओ कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की बैठक रंजू कुमारी की अध्यक्षता में रविवार को हुई। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला महासचिव संगीता झा ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को संसाधनों की कमी से जूझना पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को पोशाक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करे। 31 अगस्त को प्रखंड सम्मेलन करवाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड सचिव स्वदेश कुमारी, प्रेमलता कुमारी, साधना कुमारी, रेखा कुमारी, सुनैना कुमारी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...