बांका, दिसम्बर 10 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। बुधवार को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी संघ तथा बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पटना के संयुक्त आह्वान पर जिलेभर की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय अवकाश पर रहेंगी। इस दौरान 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा समेत नियमित गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी। प्रखंड अध्यक्ष प्रतीमा कुमारी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप ग्रेच्युटी भुगतान सुनिश्चित करना, एफआरएस सिस्टम को समाप्त करना, आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्रदान करना, सेवा निवृत्ति के बाद दस लाख रुपये एकमुश्त भुगतान करना जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को अखिल भा...