लातेहार, मई 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मनिका प्रखंड की जुंगुर पंचायत की रिंकी कुमारी पति नगेंद्र उरांव ने आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं। इस संबंध मे उसने उपायुक्त को आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने चयन प्रकिया को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेविका के रूप में अभी चिंता देवी का चयन किया गया है, जो इंटर पास हैं। वह आंगनबाड़ी सेविका के चुनाव की अर्हता को पूरी भी नहीं करती हैं। परंतु नियम के अनुसार मैं स्नातक तक की पढ़ाई की हूं। नियम संगत मेरा चयन होना चाहिए था। रिंकी कुमारी ने आरोप लगाया है कि चिंता देवी के ससुर ग्राम प्रधान थे, उनके निधन के बाद उनके पति फिर खुद वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। रिंकी ने उपायुक्त से दोषियों पर जांच कर करवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...