दुमका, नवम्बर 8 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के धोबा पंचायत अंतर्गत कुशमाहा गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा बदरा में पंचायत की मुखिया ज्योति देवी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि कुशमाहा आंगनबाड़ी केंद्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। बीडीओ ने बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं का ही आंगनबाड़ी सेविका के पद पर चयन किया जाएगा। इस आंगनबाड़ी केंद्र में आदिवासी महिला का ही सेविका पद पर चयन किया जाएगा। मौके पर सेविका पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया। आदिवासी बाहुल्य आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण पिछड़ी जाति की आवेदिका मीडिया कुमारी, सविता कुमारी, जुली कुमा...