लखीसराय, अप्रैल 9 -- लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित औरैया मोड़ के निकट मंगलवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक आंशिक रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान औरैया गांव निवासी राजो साव की 35 वर्षीय पुत्री सह नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 स्थित केंद्र संख्या 72 की आंगनबाड़ी सेविका बबीता आनंद के रूप में हुई। बबीता आनंद अपने चचेरे भाई स्व. शम्भू साव के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के साथ बाइक से आटा खरीद कर वापस घर लौट रही थी। औरैया मोड़ के निकट रामगढ़ चौक की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें मौके पर ही बबीता की मौत हो गई। टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।...