सीतामढ़ी, मई 9 -- बैरगनिया। थाना क्षेत्र के पचटकी यदु पंचायत की एक आंगनबाड़ी सेविका का शव कमरे में रस्सी से लटका मिला है। मृतिका के मां ने दमाद, समधी, समधिनी सहित छह लोगों के विरुद्ध पुत्री की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार पचटकी यदु पंचायत के केंद्र संख्या-8 पर आंगनबाड़ी के सेविका पद पर कार्यरत संजू देवी का शव गले मे फंदा लटका पाए जाने की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष कविता कुमारी सशस्त्र बल के साथ तत्काल ही घटना स्थल पर पहुँची जहां मृतिका की पुत्री साक्षी कुमारी-12,सृष्टि कुमारी-11,पुत्र सार्थक कुमार-5 बर्ष फुट फुट कर रो रहे थे इसी दौरान सूचना पर मृतिका संजू की मां मुसमात हिरामती देवी अन्य के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर रोने-विलखने के साथ पुलिस को शव ले जाने से रोक कर हत्यारे दमाद व उनके घर वाले को गिरफ्तार करने की मांग करने ...