गढ़वा, जुलाई 10 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविकाओं और सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय से शुरू हुआ यह प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए एसडीओ कार्यालय तक मार्च के रूप में निकाला गया। बाद में धरने में तब्दील हो गया।धरने का नेतृत्व यूनियन की जिला अध्यक्ष कौशल्या देवी ने किया। उन्होंने कहा कि देशभर में एक साथ आंगनबाड़ी कर्मी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं लेकिन सरकार हमारे योगदान की अनदेखी कर रही है। शिक्षा और पोषण की पहली कड़ी आंगनबाड़ी होती है लेकिन हमें अब तक न तो सम्मान मिला है और न ही स्थायित्व। उन्होंने कहा कि सरकार को मानदेय की बजाय वेतनमान लागू करना चाहिए ताकि आंगनबाड़ी कर्मियों को एक सम्मानजनक जीवन जीने क...