गिरडीह, अगस्त 19 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के चयन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गई है। पोबी दक्षिणी भाग, इकतारा, रेम्बा उत्तरी और दक्षिणी भाग, जरीडीह, चुंगलो दक्षिणी भाग, ग़म्हारडीह और धुरैता में सेविका का चयन होना है। गोलहैया, मिर्जागंज दक्षिणी, खरगडीहा दक्षिणी, शिबूडीह, चरघरा, शानडीह, चकमंजो, हारोडीह, सुखनोडीह, जंगरीडीह और सोनारडीह में सहायिका का चयन होना है। केंद्रों पर ग्रामसभा का आयोजन कर रोस्टर और स्थानीयता सहित उच्च योग्यता के मानदंडों के आधार पर चयन किया जाना है। सोमवार को पोबी दक्षिणी भाग के लिए सहायिका का चयन विवाद की वजह से नहीं हो सका। वहीं इकतारा में चयन प्रक्रिया विचाराधीन है। उक्त बातें जमुआ के बीडीओ अमल जी ने बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...