मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविकाओं से अवैध उगाही का मामला तूल पकड़ने लगा है। सेविका सीमा कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अजय कुमार से उनके आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा प्रति सेविका पांच हजार रुपये की अवैध वसूली से निजाद दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में सेविका कुंडली कुमारी, सरीता देवी, सविता कुमारी, सुनीता कुमारी, चंद्रकला देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी और शैल देवी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...