बेगुसराय, सितम्बर 18 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार को पोषण जागरुकता रैली निकाली। पोषण माह के तहत प्रखंड मुख्यालय में निकाली गयी रैली को सीडीपीओ मोनिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेविकाओं ने पोषण युक्त आहार खाओ, सदैव अच्छी सेहत पाओ, सही पोषण, देश रौशन, पोषण, टीके, खेल, खिलौने, बच्चे इससे बनें सलोने, शिशु के पोषण का आधार है, मां का दूध सर्वोत्तम आहार है, हाथ धुलेंगे साबुन से, तो रोग मिटेंगे जीवन से आदि स्लोगन के साथ मुख्य सड़कों से भ्रमण कर लोगों को पोषण का संदेश दिया। लौटकर रंगोली, सब्जियों, अनाजों की प्रदर्शनी लगाकर पोषण संबंधी संदेश दिया। क्षेत्र भ्रमण कर कुपोषित, अति कुपोषित शिशुओं की लंबाई, वजन संकलित करने, कुपोषण से निजात पाने के तौर तरीके बताये गये। अच्छी सेहत के लिए हाथ की धुलाई की जानकारी देकर हा...