रांची, अक्टूबर 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुराने कार्यालय परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी संघ के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान संघ की सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगे पूरी करने की मांग की। पूर्व उपप्रमुख धनंजय कुमार राय ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं राज्य सरकार की योजनाओं को पूरी मेहनत से लागू कर रही हैं, परंतु विभाग द्वारा उनका आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। इससे सेविकाएं भयमुक्त होकर काम नहीं कर पा रही हैं। संघ की प्रदेश महामंत्री सुंदरी तिर्की ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को चलते हुए 50 वर्ष हो गए हैं, परंतु सेविकाओं को अब भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार केवल Rs.4,500 मानदेय दे रही है, जो गलत है। प्रदेश सचिव स...