जामताड़ा, दिसम्बर 3 -- आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण -महिलाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार का लक्ष्य : प्रशिक्षक जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत किया गया, जिसमें सेविकाओं को ब्यूटीशियन सहित विभिन्न रोजगारपरक कौशलों की जानकारी दी गई। शिविर में प्रशिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यूटीशियन, कपड़ा सिलाई और अन्य लघु उद्यमों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। राजेश कुमार ने सेविकाओं से अपील की कि वे स्वयं प्रश...