कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यूनियन (सीटू) की जिला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को साहू धर्मशाला में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद ने की, जबकि संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के 50 वर्ष पूरे होने के बावजूद केंद्र सरकार इस योजना को कमजोर करने की दिशा में कदम उठा रही है। इसी मुद्दे पर सीटू ने मांग उठाई कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को तत्काल बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि दिल्ली में आंगनबाड़ी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आश्वासन दिया था कि एफआरएस को अनिवार्य नहीं बनाया जाएगा और मोबाइ...