कोडरमा, नवम्बर 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परियोजना क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए बुधवार को बीडीओ सह सीडीपीओ गौतम कुमार द्वारा सम्पूर्ण मातृ एवं बाल पोषण कार्यक्रम पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को पोषण संबंधी गतिविधियों, माताओं एवं बच्चों तक सेवाएं प्रभावी रूप से पहुँचाने की कार्यप्रणाली तथा फील्ड स्तर पर आने वाली चुनौतियों के समाधान पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में पोषण ट्रैकर में डेटा अपडेट, अकांक्षी प्रखंड के प्रमुख संकेतकों तथा मैदानी क्षेत्रों में संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यक्रम में अकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...