बक्सर, सितम्बर 30 -- संध्या संगोष्ठी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को आगामी विस चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संध्या संगोष्ठी, कैंडल लाइटिंग सहित सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में रंगोली, मेहंदी, लोकगीत, सांस्कृतिक नृत्य और कैंडल लाइटिंग के माध्यम से सभी को मतदान के लिए जागरूक किया गया। संध्या संगोष्ठी में प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ग्रहण किया। जिसमें संकल्पित किया कि वे खुद मतदान करते हुए परिवार व समाज के अन्य योग्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं पोषण माह अंतर्गत बच्चों व महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की गईं। आंगनबाड़ी सेविकाएं न केवल पोषण और स्वास्थ्य के क्ष...