पूर्णिया, मई 22 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक भवन में 'पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के क्षमता निर्माण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीपीओ धमदाहा रेणु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में वंदना कुमारी, मधु कुमारी, रेणु कुमारी, सुषमा स्वराज, हरि शंकर कुमार मौजूद थे। मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत पोषण भी पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों को शत प्रतिशत डाटाइंट्री, लाभुकों का आधार सत्यापन, लाभुकों का मोबाइल नंबर सत्यापन, पोषण वाटिका का निर्माण, बच्चों का प्रारंभिक देखभाल, शिक्षा और पोषण सेवा प्रदान करने में उनकी क्षमता की विकास को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन...