रांची, अप्रैल 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय मांडर में सोमवार को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 322 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया। फोन पानेवालों में मांडर की 167 और चान्हो प्रखंड की 155 सेविकाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन सरकार की तरफ से कोई तोहफा नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जरूरत है। इस स्मार्ट फोन के माध्यम से वह महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पाएंगी। केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण से 13 माह से केंद्र की तरफ से मिलने वाली राशि उन्हें नहीं मिल पा रही है। झारखंड सरकार को केंद्र की तरफ से अलग-अलग योजना के मद में मिलनेवाली राशि में 5000 करोड़ रुपये की कटौती की गई है जो कि अच्छा संकेत नहीं है। हेमंत सोरेन की अ...