रामगढ़, सितम्बर 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के सभागार में शनिवार को प्रखंड की सभी 82 आंगनबाड़ी सेविकाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह सीओ केके वर्मा ने की। बैठक में सेविकाओं से केंद्र संचालन, पोषाहार वितरण और बच्चों की उपस्थिति संबंधी जानकारी ली। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह सीओ केके वर्मा ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्धारित समय पर खोलने और सेविकाएं नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिया। साथ ही बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...