सहरसा, सितम्बर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आगामी 8 सितंबर को पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी। गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर में संघ के प्रखंड अध्यक्ष नूरुल नेहार, उपाध्यक्ष कंचन कुमारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजव्यापी अभियान के लेकरपटना में आयोजित धरना कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी सेविका पटना में रहेगी। 8 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी दे दिया गया है। संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया कि सेविकाओं-सहायिकाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा किए ...