बिहारशरीफ, मई 18 -- आंगनबाड़ी सेविकाएं बच्चों की पढ़ाई के साथ पोषण पर रखेंगी ध्यान रहुई प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में 100 केन्द्र की सेविकाएं हो रहीं प्रशिक्षित फोटो : रहुई आईसीडीएस : रहुई प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाएं। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। सीडीपीओ शिखा कुमारी सिन्हा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीडीपीओ ने बताया कि रहुई में 202 आंगनबाड़ी केन्द्र चलाये जा रहे हैं। दो चरणों में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई पर विशेष नजर रखने की गतिविधियां की जानकारी दी जाएगी। पहले बैच में प्रखंड के 100 केन्द्रों की सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा र...