जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभागीय योजनाओं एवं आंगनबाड़ी सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने धालभूमगढ़ व डुमरिया परियोजना में लेडी सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति करने और रिक्त 30 सेविका एवं 24 सहायिकाओं की नियुक्ति 30 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीएमएफटी एवं पीएम जनमन योजना के तहत 219 आंगनवाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, लंबित बिजली कनेक्शन कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण कराने तथा पेयजल व शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने को कहा। बैठक में पीएम जनमन योजना अंतर्गत भवन निर्माण कार्य सितंबर तक समाप्त करने, लेडी सुपरवाइजरों द्वारा आधार परीक्षा पूरी कर ऑनबोर्डिंग सुनिश्चित करने और आंगनवा...