घाटशिला, जुलाई 8 -- गालूडीह। गालूडीह स्थित काली माटी आंगनबाड़ी केंद्र में लगातार बारिश से केंद्र में पानी भर गया है। इससे विगत 5 दिनों से बच्चे केंद नहीं आ रहे हैं। आंगनबाड़ी की सेविका मनीमाला गोप और सहायिका कल्पना सीट रोजाना पानी निकालने में परेशान हैं।सेविका का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र का पानी निकासी का नाली था लेकिन रैयतदारों ने बंद कर दिया जिससे पानी एक ही जगह स्थिर हो गया है।केंद के बाहर घुटनों तक पानी जमा है।केंद में रखे राशन सहित सभी समान पानी में भीग गया है।इधर पानी जमा होने के कारण विगत 5 दिनों से केंद्र में एक भी बच्चे नहीं आ रहे हैं।इधर लगातार बारिश से सभी जगह पानी भर गया है।कालीमाटी में कल्पना गोप,लखीन्द गोप,कमला गोप और निर्मल गोप के घर में पानी भर गया है ।हर परिवार पानी को लेकर त्रस्त है।इधर उपर डांगा का हाल जस का तस बना ह...