मथुरा, नवम्बर 4 -- शासन से रोक हटने के बाद जनपद की आठ सहायिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पदोन्नति व समायोजन का लाभ देने की तैयारी में विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं। अभी तक शासन से सहायिकाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर पदोन्नति और कार्यत्रियों के समायोजन पर रोक लगा रखी थी। शासन के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने पांच आंगनबाड़ी सहायिकाओं का आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में पदोन्नति और तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का समायोजन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसका अनुमोदन लेने के लिए फाइल सीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेज दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...