बागेश्वर, अगस्त 21 -- बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के पचार के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति करने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। गुरुवार को ग्रामीण के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों जिले में हुई आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती में गांव की महिला विमला देवी का चयन भी हो गया था, लेकिन नियुक्ति पत्र आज तक नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि विज्ञप्ति के अनुसार ही उन्होंने आवेदन किया था आज विभाग पर आवेदन स्वीकृत कर नियुक्ति पत्र रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच कर नियमानुसार आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति करने की मांग है। यहां गिरीश पांडे, सीमा पांडेय, कैलाश पांडेय, दिनेश पांडेय, सुरेश राम, किशन र...