कन्नौज, नवम्बर 4 -- कन्नौज, संवाददाता। योग्य अभ्यर्थियों को न्यायसंगत अवसर प्रदान करने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पदों पर निष्पक्ष चयन करने हेतु 03 नवम्बर को चयन समिति का गठन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित समिति की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी करेंगे। समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी अपूर्वा दुबे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य सचिव तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को क्षेत्रवार सदस्य/प्रस्तुतकर्ता के रूप में नामित किया गया है। जिलाधिकारी ...