गिरडीह, अक्टूबर 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। रविवार रात बंद कमरे में एक युवक द्वारा कथित तौर पर एक आंगनबाड़ी सहायिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बेंगाबाद थाना में सहायिका के परिजनों ने इस आशय की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस सिलसिले में पीड़िता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना की सूचना दी है। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। पीड़िता दो बच्चे की मां है जबकि युवक कुंआरा है और दोनों एक ही गांव का रहनेवाला है। घटना के बाद युवक गांव से फरार बताया जाता है। पीड़िता के परिजन ने कहा कि 11 अक्टूबर की रात सहायिका अपने कमरे में सोई हुई थी। पति बच्चा का इलाज कराने अस्पताल गया था। वह कमरे में अकेली थी। इस बीच परिवार के सदस्य देर रात टॉयलेट के लिए निकले थे। सदस्यों को ...