देवघर, जुलाई 17 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र समेत दो दुकानों से हजारों की संपत्ति चुरा ली गई है। अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर और ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। आंगनबाड़ी सेविका शोभा कुमारी ने कहा है कि अज्ञात चोर केंद्र से सिलेंडर चूल्हा समेत कई सामान चुरा कर ले गए हैं। गत 3 जुलाई को भी केंद्र में चोरी हुई थी, जिसमें सारे बर्तन चुरा लिए गए थे। शहजाद अंसारी के डेकोरेटर दुकान से हजारों की चोरी हुई है। अब्दुल अंसारी के श्रृंगार स्टोर और मोटर पार्ट्स दुकान से करीब 80 हजार रुपए की संपत्ति चुरा ली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि भारी वर्षा का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने बताया है कि पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...