हरिद्वार, नवम्बर 18 -- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के निकट अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्याओं पर ठोस और लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, वह आंदोलन जारी रखेंगी। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने पर मौाजूद आंगनबाड़ी वर्कर ने कहा कि सरकार की ओर से उनके हितों के संबंध में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे राज्यभर की आंगनबाड़ी वर्कर बेहद निराश हैं और आंदोलन के लिए बाध्य हैं। यदि जल्द ही सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। ...