चम्पावत, सितम्बर 2 -- लोहाघाट में आंगनबाड़ी वर्कर्स का पोषण भी पढाई भी के तहत तीन दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में बाराकोट और लोहाघाट की सौ आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को युवा भवन में मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों को पोषण के साथ खेल-खेल में शिक्षा देना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तक पोषण प्रबंधन में प्रशिक्षित करना है। उन्हें ईसीसीई और पोषण प्रबंधन के तरीके सीखाए जा रहे हैं। जिसमें जन्म से तीन साल तक नवचेतना और तीन से 6 साल तक आधारशिला पाठ्यक्रम के बारे में बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...