गोंडा, फरवरी 8 -- धानेपुर, संवाददाता। हॉट कुक्ड योजना लागू नहीं होने के डेढ़ माह बाद भी फीडिंग नहीं होने से चिंतित विभागीय अधिकारियों ने आंगनबाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण दिलाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मुजेहना ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया गया। शासन के निर्देश पर एक बार फिर से 24 नवंबर को हॉट कुक्ड योजना लागू कर दी गई है। योजना के तहत अब परिषदीय स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले तीन से छह साल तक के बच्चों को पका-पकाया भोजन दिया जा रहा है। फीडिंग नहीं होने से आने वाले समय में संबधित केंद्रों पर योजना पर ग्रहण लग सकता है। जिसको लेकर विभाग में खलबली मच गई है। इसको लेकर प्रशिक्षण कराने पर जोर दिया जा रहा है। सीडीपीओ मुजेहना अभिषेक दूबे बताते हैं कि यह योजना पहले चल रही थी लेकिन बंद हो गई थी। अब एक बार फिर से 24 नवंबर से योजना का संच...