चम्पावत, अक्टूबर 5 -- जनपद के सभी विकासखंडों में आंगनबाड़ी लाभार्थियों के आधार पंजीकरण और आधार आधारित केवाईसी अपडेट के लिए 31 अक्टूबर तक विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष अभियान उन लाभार्थियों के हित में संचालित किया जा रहा है, जो पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत होने के बावजूद आधार विवरण अद्यतन न होने के कारण टेक होम राशन एवं हॉट कुक्ड मील जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विकासखंडवार विस्तृत रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार विकासखंड पाटी में मौनकांडा, आमलिंग में आठ अक्टूबर, डसिया और परेवा में नौ अक्टूबर, सिमली और बिनवाल गांव में 13 अक्टूबर, द्वारसों और रमक में 14 ...